Tuesday, October 21News That Matters

भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते देहरादून के सभी स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र 10 जुलाई को बंद रहेंगे

भारत मौसम विज्ञान विभाग और एनडीएमए की चेतावनी के अनुसार 10 जुलाई 2025 को देहरादून जनपद में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही गरज-चमक और तेज बारिश के चलते ओरेज अलर्ट भी जारी किया गया है।

जिला प्रशासन ने भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए एहतियातन कदम उठाए हैं। जिला मजिस्ट्रेट सविन बंसल द्वारा जारी आदेश के अनुसार जनपद देहरादून के कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों के साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्र 10 जुलाई को बंद रहेंगे।

मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।