Friday, October 24News That Matters

चमोली आपदा: प्रभावितों से मिले राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, हर संभव मदद का भरोसा दिया

चमोली जिले के थराली क्षेत्र में आई आपदा के बाद राहत और पुनर्वास कार्य लगातार जारी हैं। इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने शनिवार को थराली के चेपड़ो गांव का दौरा किया और आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की।

सांसद महेंद्र भट्ट ने प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके नुकसान की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा भी मौजूद रहे। साथ ही तहसील प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी भी भ्रमण कार्यक्रम में शामिल हुए।

“हम हर प्रभावित परिवार को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएंगे। प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी पीड़ित को राहत से वंचित न रखा जाए।” महेंद्र भट्ट