Monday, October 13News That Matters

उत्तराखंड: चिकित्सा के क्षेत्र में राज्य में अनेक सुविधाओं का विकास हुआ है

राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में प्रथम वर्ष में प्रवेशरत एमबीबीएस छात्र-छात्राओं के व्हाइटकोट सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के प्रेक्षागृह में रविवार को सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद नैनीताल उधमसिंह नगर ,अजय भट्ट एवं विशिष्ट अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज में प्रवेषरत वर्ष 2025 -26 के एमबीबीएस के कुल 125 छात्र छात्राओं को व्हाइट कोट पहनाने के साथ ही महर्षि चरक शपथ दिलाते हुए शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने कहा कि आज राज्य निरंतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में तरक्की कर रहा है, यह जीता जागता उदाहरण प्रदेश में निरंतर संचालित हो रहे मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में राज्य में अनेक सुविधाओं का विकास हुआ है दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित चिकित्सालयों में भी चिकित्सक एवं अन्य मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही आधुनिक मेडिकल उपकरण भी चिकित्सालयों में स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने नए मेडिकल के छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह मेडिकल के क्षेत्र में अपना कदम रखने जा रहे हैं,वह हमेशा ही अपने मन में सेवा का भाव रखें।

इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार राज्य में निरंतर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुधार करने हेतु कार्य कर रही है आज वर्तमान में प्रदेश में 400 बच्चों को सरकार अपने खर्चे पर पी जी करा रही है जिससे वर्ष 2027 तक शत प्रतिशत चिकित्सा विशेषज्ञ हमारे राज्य में उपलब्ध हो जाएंगे। जिससे दूरस्थ क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के नियुक्ति हेतु शीघ्र ही 400 सहायक प्रोफेसर के इंटरव्यू प्रारंभ होने वाले हैं जिसमें से 50 सहायक प्रोफेसर हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति कर दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त प्रदेश में 180 प्रोफेसर तथा रीडर की नियुक्ति की गई थी जिसमें से 80 के द्वारा अपनी जोइनिंग दे दी गई है। राज्य में प्रत्येक 15 दिन में फैकल्टी इंटरव्यू होने जा रहे हैं माननीय मंत्री ने कहा कि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त कार्मिकों के पदों को बढ़ाया जा रहा है ताकि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो। उन्होंने कहा कि 125 जो चिकित्सकों को आज महर्षि चरक की शपथ दिलाई गई है इनमें से प्रत्येक चिकित्सक को पांच परिवारों को गोद लेने का निर्णय लिया गया है। यह चिकित्सक 5 साल तक इन पांच परिवारों के स्वास्थ्य की देखभाल की जिम्मेदारी लेंगे। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में बेहतर भोजन पानी के साथ ही छात्र-छात्राओं के खेल की व्यवस्था वह ई लाइब्रेरी के साथ ओपन जिम की व्यवस्था भी बेहतर की जा रही है उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं इन अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित कराई जाएंगी। उन्होंने आह्वान किया कि नशा मुक्त राज्य बनाए जाने हेतु आगे आकर कार्य करें। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी दी जाएगी। इसी दौरान 55 करोड़ की लागत के चिकित्सा उपकरण यहॉं उपलब्ध कराए गए हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश में विगत 3 वर्षों में 25 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी गई है जिसमें से 9000 सरकारी नौकरी स्वास्थ्य विभाग दे चुका है। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ एवं रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का संचालन भी अगले वर्ष हो जाएगा।

इस अवसर पर विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत, मेयर गजराज सिंह बिष्ट, दायित्वधारी,सुरेश भट्ट,डॉ अनिल डब्बू,दिनेश आर्या, शंकर कोरंगा, निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ अजय आर्या, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जी एस तितियाल,निदेशक कैंशर इंस्टीट्यूट डॉ के सी पाण्डे, मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ अरुण जोशी, सीएमओ डॉ हरीश पंत सहित मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर, छात्र-छात्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *