Monday, October 13News That Matters

उत्तराखंड: लालकुआं : आँचल दुग्ध संघ द्वारा 27 लाख 28 हजार रुपये का बोनस वितरित

नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश बोरा की अध्यक्षता में शनिवार को गुसाईपुर में एक भव्य सामूहिक बोनस वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में हरिपुर कुवरसिंह, आनन्दपुर, करैल, छडैल, धनपुरी, चांदनी चौक एवं सागुड़ी दुग्ध समितियों के उत्पादक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दीपा दरमवाल शामिल हुईं, जबकि विशिष्ट अतिथियों में डॉ. छवि कांडपाल बोरा (जिला पंचायत सदस्य), मनीष कुलयाल (सहकारी मंडल सदस्य), दीपा बिष्ट, दीपा रैकवाल, हेमा बिष्ट, उषा चौहान, गीता मेहरा, किरण धरमवाल तथा यशुराम भट्ट उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान विभिन्न दुग्ध समितियों के पदाधिकारियों ने संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का शॉल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका अभिनंदन किया।

मुख्य अतिथि श्रीमती दीपा दरमवाल ने कहा कि दुग्ध समितियाँ ग्रामीण अर्थव्यवस्था की सशक्त नींव हैं। इन समितियों ने ग्रामीणों को आय का स्थायी स्रोत प्रदान करने के साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि नियमित बोनस वितरण से उत्पादकों में उत्साह, पारदर्शिता और संगठन के प्रति विश्वास बढ़ता है।

दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि बीते वित्तीय वर्ष में संघ से जुड़ी समितियों के उत्पादकों ने 5 करोड़ 65 लाख रुपये मूल्य का दूध उत्पादन किया, जिसके सम्मानस्वरूप 27 लाख 28 हजार रुपये का बोनस वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिए संघ की ओर से हर संभव सहयोग जारी रहेगा।

समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उत्पादकों को विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान हिमानी बिष्ट, द्वितीय पुष्पा बिष्ट और तृतीय स्थान दीपा देवी को प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम का संचालन मोहन चंद जोशी ने किया। इस अवसर पर संचालक मंडल सदस्य कृष्ण चन्द्र शर्मा ,गोविंद सिंह मेहता ,P&I सुभाष बाबू (अवशीतन केंद्र कालाढूंगी), शांति कोरंगा, मीना रौतेला, लक्ष्मीपन्त, बसंती कपकोटी, राजेन्द्र प्रसाद, पूरन चन्द्र मिश्रा, डी.के. सुयाल, प्रकाश दरमवाल, समिति सचिव सुयाल, कुन्दन सिंह बोरा सहित सैकड़ों दुग्ध उत्पादक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *