देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) सीजन 2 का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में नैनीताल टाइगर्स और हरिद्वार टीम आमने-सामने थीं। रोमांचक मुकाबले में हरिद्वार की Elmas टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्टेडियम पहुंचे और विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित करते हुए ट्रॉफी और पुरस्कार राशि प्रदान की।
फाइनल मुकाबले में क्रिकेट के रोमांच के साथ-साथ दर्शकों के लिए म्यूजिक का भी खास इंतजाम किया गया। रैपर बादशाह और सिंगर नोरा फतेही ने स्टेडियम में अपनी धूम मचा दी। दर्शक उनके गानों पर झूमते नजर आए और कार्यक्रम का आनंद उठाया।
शाम करीब 9 बजे, नोरा फतेही ने अपने शानदार डांस से मंच पर आग लगा दी। उन्होंने “ओ साथी साथी साथी”, “तेरी नजर लग न जाए” और “प्यार दो प्यार लो” जैसे गानों पर अद्भुत प्रस्तुति दी, जिससे स्टेडियम में उत्साह का माहौल बन गया। इसके बाद रैपर बादशाह ने अपनी जोशीली परफॉर्मेंस से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने “लड़की पागल है”, “सूट पटियाला”, “लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल” जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और स्टेज पर दर्शकों के साथ भी मस्ती करते रहे।
देर रात तक चले इस संगीत और नृत्य के कार्यक्रम में खासकर युवा दर्शक पूरी तरह आनंदित दिखाई दिए। बादशाह और नोरा फतेही की प्रस्तुति ने फाइनल मैच को और भी यादगार बना दिया।