हरिद्वार कुंभ 2027:तीर्थयात्रियों को मिलेगी डिजिटल आईडी,
उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में 2027 के कुंभ मेले में तकनीक का नया दौर शुरू होगा। इस बार तीर्थयात्रियों को डिजिटल आईडी प्रदान की जाएगी और खोया-पाया की शिकायतों के लिए एक विशेष डिजिटल पोर्टल भी बनाया जाएगा।
आईटी विभाग (ITDA) ने इस डिजिटल कुंभ के लिए 45 करोड़ रुपये का व्यापक प्रस्ताव तैयार किया है। इस योजना के तहत कुंभ को छह प्रमुख डिजिटल श्रेणियों में विभाजित किया गया है।
पहली श्रेणी है डिजिटल प्लेटफॉर्म और नागरिक सेवा, जिसमें एक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, कुंभ 2027 की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप शामिल होंगे। इसके अलावा, तीर्थयात्रियों के सवालों के जवाब देने के लिए एक एआई चैटबॉट भी होगा। खोया-पाया की शिकायतों के लिए डिजिटल पोर्टल, सभी के लिए ई-पास और डिजिटल आईडी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही सफाई, टेंट मॉनिटरिंग और हेल्पडेस्क जैसी सेवाओं की डिजिटल निगरानी की जाएगी। विभागों को भी डिजिटल भूमि आवंटन की सुविधा मिलेगी।
दूसरी श्रेणी में योजना और जियोस्पेशियल मैपिंग शामिल है, जिसमें प्रोजेक्ट मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम, इन्वेंट्री ट्रैकिंग सिस्टम, 10 किलोमीटर के बफर जोन की ड्रोन आधारित मैपिंग, ट्रैफिक, स्वच्छता और घाटों की जीआईएस लेयर शामिल हैं। इसके अलावा, सीसीटीवी और एआई कैमरों की जियो टैगिंग, डिजिटल ट्विन प्लेटफॉर्म, टैरेन प्लानिंग और यूटिलिटी मैपिंग की भी व्यवस्था की जाएगी।