*फोटोग्राफी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने दिया वन्य जीव संरक्षण का संदेश
लिटरेरी एंड फाइन आर्ट्स कमिटी की ओर से प्रद्रशनी का किया गया आयोजन*
डोईवाला- स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू), जौलीग्रांट में लिटरेरी एंड फाइन आर्ट्स कमिटी ने वाइल्ड लाइफ प्रिजर्वेशन सोसायटी के सहयोग से वन्यजीव पर आधारित फोटोग्राफी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया।
प्रतिभागियों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने किया। इस अवसर पर कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल, डॉ. विजेंद्र चौहान, डॉ.प्रकाश केशवया, डॉ. दुष्यंत गौड़ और डॉ. संजॉय दास, डॉ.संचिता पुगांजडी सहित प्रतिभागी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने प्रतिभागियों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि “वन्यजीव हमारी पारिस्थितिकी का अभिन्न हिस्सा हैं। कला, संस्कृति और शिक्षा के माध्यम से यदि हम लोगों में उनके संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता जगा सकें, तो यह सबसे प्रभावी प्रयास होगा। ऐसे आयोजन युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच देते हैं, साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का सशक्त माध्यम बनते हैं।”
इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. दुष्यंत गौड़ व डॉ.संजॉय दास ने बताया कि प्रदर्शनी में भारत में बाघ संरक्षण के इतिहास और जंगली बाघों की सुरक्षा में वैश्विक स्तर पर भारत की अग्रणी भूमिका को दर्शाया गया है। कार्यक्रम का संचालन प्रीति प्रभा ने किया।
विजेता प्रतिभागी:
* स्केचिंग: देवांशी दास, अरुणा अरोड़ा, कृतिका सैनी
* पेंटिंग: निकिता टम्टा, अनन्या बिंदलेश, खुशी गर्ग
* फोटोग्राफी: आश्रय, अरिम भट्ट, खुशबु एवं शिवानी नौटियाल
* फोटोग्राफी (फैकल्टी): डॉ. हरिवंद्र, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. सौरभ, डॉ. किरण भट्ट, डॉ. ऋचा गर्ग, डॉ.अरविंद, डॉ.वरुणा