Monday, October 13News That Matters

उत्तराखंड: दुग्ध संघ का 75वां वार्षिक अधिवेशन कल, तैयारियों को दी अंतिम रूप

आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली, मंत्री-सांसद सहित कई गणमान्य रहेंगे शामिल
हल्द्वानी में कल दुग्ध संघ का भव्य अधिवेशन, 75 वर्ष पूरे होने पर होगा जश्न
डायमंड जुबली पर सजेगा आँचल दुग्ध संघ का अधिवेशन मंच, मंत्री सौरभ बहुगुणा होंगे मुख्य अतिथि
75 साल की उपलब्धियों संग आँचल दुग्ध संघ का वार्षिक अधिवेशन कल हल्द्वानी में

स्थान लालकुआं।
नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड का 75वां वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन (डायमंड जुबली) कल शनिवार को हल्द्वानी स्थित संकल्प बैंक्विट हॉल, कालाढूंगी रोड के समीप हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा।
संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि यह अधिवेशन ऐतिहासिक होने जा रहा है, क्योंकि संघ इस वर्ष अपनी डायमंड जुबली (75वां वर्ष) मना रहा है। अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा, विशिष्ट अतिथि नैनीताल-उधमसिंह नगर सांसद अजय भट्ट, महापौर गजराज सिंह बिष्ट तथा विधायक बंशीधर भगत उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिलेभर की सभी दुग्ध समितियों के अध्यक्षगण सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।
इस दौरान सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, प्रशासन/विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी सहित संघ के अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *