ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल में ‘प्रिस्मौरा 2025’ का रंगारंग आयोजन — नन्हे बच्चों ने नृत्य, नाटक और संगीत से जीत लिया दिल
देहरादून। ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ‘प्रिस्मौरा 2025’ का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों की मासूमियत और प्रतिभा दोनों ने समा बांध दिया। इस मौके पर मंच पर प्रस्तुत किए गए रंगारंग कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने नृत्य, नाटक, गायन और फैशन शो के माध्यम से अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की थीम ‘मासूमियत में छिपी रचनात्मकता’ रही, जिसके तहत बच्चों ने भारतीय संस्कृति और आधुनिकता का अद्भुत संगम पेश किया। विद्यालय के प्रिंसिपल और शिक्षकों ने बच्चों के आत्मविश्वास और रचनात्मकता की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।
अभिभावकों की उपस्थिति ने बच्चों का उत्साह दोगुना कर दिया। पूरे परिसर में उत्सव का माहौल देखने लायक था — हर प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। ‘प्रिस्मौरा’ ने साबित किया कि ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल सिर्फ शिक्षा ही नहीं, बल्कि प्रतिभा और संस्कृति के मंच के रूप में भी अग्रणी है।