देहरादून। में बड़ा एक्शन: 3600 राशन कार्ड और 10 हजार फर्जी आयुष्मान कार्ड हुए निरस्त!
देहरादून। जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जीवाड़े पर शिकंजा कस दिया है। जिले में 3600 राशन कार्ड और करीब 10 हजार फर्जी आयुष्मान कार्ड रद्द किए गए हैं। यह कार्रवाई पात्रता सत्यापन के दौरान सामने आए अनियमितताओं के बाद की गई है।
जिलाधिकारी सोनिका ने मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए पूर्ति विभाग के कई अधिकारियों की जवाबदेही तय की है। सत्यापन कार्य में लापरवाही बरतने पर पूर्ति निरीक्षक, एआरओ और एडीओ का वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि भविष्य में इस तरह की गड़बड़ियां पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
डीएम सोनिका ने कहा कि “सरकारी योजनाओं का लाभ केवल पात्र लाभार्थियों को ही मिलना चाहिए। किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी तय समय में पुनः सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करें।”
प्रशासन की इस कार्रवाई से अन्य विभागों में भी हलचल मच गई है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में अन्य योजनाओं के कार्ड और लाभार्थी सूचियों की भी गहन जांच की जाएगी ताकि फर्जीवाड़ा पूरी तरह खत्म किया जा सके।