BKTC में सियासी गरमाहट: भाजपा के दो बड़े नेता आमने-सामने, क्षेत्र में बढ़ा तनाव
BKTC में राजनीति का माहौल गर्मा गया है। भाजपा के दो वरिष्ठ नेता अपनी नीतियों और प्रभाव को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच भी विवाद देखने को मिला।
सूत्रों के अनुसार, यह टकराव आगामी चुनाव और संगठनात्मक जिम्मेदारियों को लेकर है। क्षेत्रीय जनता और पार्टी कार्यकर्ता इस स्थिति को लेकर चिंतित हैं, वहीं पार्टी नेतृत्व ने स्थिति पर काबू पाने और विवाद को शांत करने के लिए बैठकें शुरू कर दी हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर विवाद बढ़ा तो इसका असर स्थानीय स्तर पर पार्टी की छवि और कामकाज पर भी पड़ सकता है।