सचिन वर्मा, पुत्र खेमचंद निवासी शिमलास ग्रांट झरौंद, नागल ज्वालापुर,
परिवार द्वारा बताया जा रहा है कि 11 अक्टूबर को सचिन वर्मा अपने घर से लगभग देर शाम 8 बजे नाइट ड्यूटी करने कंपनी के लिए अपनी बाइक से निकाला था लेकिन वह कंपनी नहीं पहुंचा और अपने घर वापस भी नहीं लौटा, रहस्यमय तरीके से सचिन वर्मा के लापता होने पर परिवार के सदस्यों ने डोईवाला कोतवाली में अपने पुत्र की शीघ्र तलाश करने की मांग की। सचिन वर्मा की बाइक डोईवाला से बरामद की जा चुकी हैगुमशुदा सचिन वर्मा की मां नीलम वर्मा का कहना है कि मेरा बेटे सचिन वर्मा को लापता हुए 15 दिन हो चुके हैं
लेकिन आज 24 अक्टूबर तक भी मेरे बेटे सचिन को पुलिस नहीं ढूंढ़ पा रही, कहा कि रोज मर मर के जी रहा परिवार,घर में परिवार के सदस्यों का कहना है कि 15 दिन से लगातार अभी तक पुलिस ना ही लापता सचिन वर्मा को ढूंढ पाई है और ना ही कोई सुराग सचिन वर्मा का मिला है, परिवार का कहना है कि पुलिस लापरवाही कर रही है अभी तक 15 दिन बीत चुके हैं पता नहीं हमारा बेटा कैसा होगा, कहां होगा??किसी अनहोनी की आशंका में परिवार के सदस्यों का बुरा हाल है।