हाईवे किनारे लग रही सप्ताहिक हाट बाजार एवं चल रहे टेम्पों तथा ई रिक्शा जाम की स्थिति पैदा करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। शहर में जाम की स्थिति को देखते हुए शनिवार को लालकुआँ कोतवाल बृजमोहन राणा सड़क पर उतरे तो वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।इस दौरान कोतवाल बृजमोहन राणा के दिशा निर्देश पर पुलिस टीम ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के न केवल चालान काटे बल्कि उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया।
बताते चले कि शहर में लगने वाली सप्ताहिक हाट बाजार एवं टेम्पों से ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ाई रहती है, जिसके चलते ओवरब्रिज के समीप नैनीताल बरेली हाइवे पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके चलते जहां वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, वहीं पैदल राहगीरों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ती हैं। एक तरफ वाहनों की अवैध पार्किग तो दूसरी हाईवे के किनारे लगने वाली हाट बाजार से लगाने वाले जाम के बीच से गुजर रहे वाहनों के बीच से होकर लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ता है। इसी को लेकर शनिवार शाम को कोतवाली प्रभारी बृजमोहन राणा ने व्यवस्था का जायजा लिया। जिस वक्त कोतवाल बृजमोहन राणा यातायात व्यवस्था का जायजा ले रहे थे, उस वक्त भी शहर में यातायात जाम की समस्या बनी हुई थी। ऐसे में पुलिसकर्मियों ने तुरंत व्यवस्था को दुरुस्त कराया। इस दौरान अवैध पार्किग में खड़े वाहनों, ट्रिपल सवारी, बगैर हेल्मेट व गाड़ियों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाए घूमने वालों के चालान काटे गए। पुलिस ने आधा दर्जन से वाहन चालकों के चालान काटे। साथ ही उन्हें हिदायत दी कि सड़क पर चलते वक्त यातायात नियमों का पालन करें। नो पार्किग जोन में अपने वाहन न खड़ा करें। दुपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग करें। उन्होंने वाहन चालकों तथा स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों के भी यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।वही पुलिस की इस कार्यवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
इधर कोतवाल बृजमोहन राणा ने चेतावनी दी है कि शहर में यातायात नियमों के उल्लघंन करने वाले किसी भी किमत पर बख्शे नहीं जाएगें।