Monday, October 27News That Matters

उत्तराखंड: कालसी वन प्रभाग में वन बीट अधिकारियों की बैठक, HRA (House Rent Allowance) व सुविधाओं की उठी मांग

आज दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी के बाढवाला वन परिसर में वन बीट अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वन बीट अधिकारी संघ कालसी के सदस्यों ने एकजुट होकर अपनी विभिन्न मांगों को जोर-शोर से उठाया। बैठक में HRA (House Rent Allowance) सहित अन्य जरूरी सुविधाओं पर गहन चर्चा हुई।बैठक की अध्यक्षता वन बीट अधिकारी संघ कालसी के अध्यक्ष अजय कुमार ने की, जबकि सचिव महामंत्री अंकित चौहान ने मांगों को प्रभावी ढंग से पेश किया।उपाध्यक्ष सुभाष कलूज, कोषाध्यक्ष रिंकल समी, साथ ही राहुल, गुसाई, विपुल, सुनीता कुकरेती और राहुल जोशी समेत अन्य सक्रिय सदस्य भी मौजूद रहे।मांगों में प्रमुख रूप सेHRA (House Rent Allowance) से संबंधित मांग: वन बीट अधिकारियों ने HRA में सुधार की मांग उठाई, जो उनके लिए लंबे समय से एक अहम मुद्दा बना हुआ है। आवश्यक सामग्री की मांग: ड्यूटी के दौरान वर्दी, जैकेट, जूते और रेनकोट जैसी बेसिक सुविधाओं की कमी को लेकर चिंता जताई गई। अन्य मांगें: इसके अलावा, अन्य विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई, जिन्हें शीघ्र हल करने की अपील की गई।स्थानीय वन विभाग के तहत यह बैठक वन कर्मियों की कार्यशर्तों को बेहतर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।हालांकि, अभी तक वन विभाग की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।वन बीट अधिकारी संघ ने मांगों को पूरा करने के लिए जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई है, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *