कहीं आसमान से बरसेगा पानी तो कहीं कहर बरपाएगी सफेद आफत, कैसा रहेगा नवंबर का आगाज
नवंबर की शुरुआत के साथ ही देशभर में मौसम ने करवट ले ली है। एक ओर उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार जताए जा रहे हैं, तो वहीं मैदानों में ठंडी हवाओं ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग (IMD) के ताज़ा अपडेट के मुताबिक, इस हफ्ते उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है।
उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड
दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। सुबह और रात के समय ठंडक का एहसास बढ़ेगा। पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानों में ठंडी हवाएं तेजी से फैलेंगी।
दक्षिण भारत में बरसेगा पानी
वहीं, दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी रहेगा। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक के तटीय इलाकों में अगले दो से तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण कई राज्यों में आंधी और गरज के साथ बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की सलाह
IMD ने यात्रियों और किसानों को सलाह दी है कि पहाड़ी इलाकों में अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम के ताज़ा बुलेटिन पर नजर बनाए रखें। वहीं, जिन राज्यों में बारिश की संभावना है वहां जलभराव और बिजली गिरने से सावधान रहने की अपील की गई है।