आज से लागू: आधार से बैंकिंग तक 7 बड़े नियम बदलेंगे, आपकी जेब पर सीधा असर!
1 नवंबर से देशभर में कई अहम नियमों में बदलाव लागू हो गए हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा। ये बदलाव आधार अपडेट से लेकर बैंकिंग, पेंशन और डिजिटल पेमेंट तक कई क्षेत्रों से जुड़े हैं। UIDAI ने अब आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां पूरी तरह ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा दी है। इसके साथ ही नई फीस व्यवस्था लागू की गई है—नाम या पता अपडेट कराने पर 75 रुपये और बायोमेट्रिक अपडेट पर 125 रुपये लगेंगे।
बैंकों के लिए भी नियम बदले हैं। अब ग्राहक अपने खाते या लॉकर में अधिकतम चार नामांकित व्यक्ति (नॉमिनी) जोड़ सकते हैं और हर व्यक्ति का हिस्सा स्पष्ट रूप से तय कर सकते हैं। वहीं, पेंशनभोगियों को इस महीने के भीतर अपना ‘लाइफ सर्टिफिकेट’ जमा कराना जरूरी होगा, ताकि पेंशन में कोई रुकावट न आए।
GST व्यवस्था में भी नई स्लैब प्रणाली लागू की गई है, जिससे कुछ वस्तुओं के दामों पर असर पड़ेगा। इसके अलावा, डिजिटल वॉलेट और क्रेडिट कार्ड पर भी नए शुल्क नियम लागू हुए हैं — जैसे कुछ कार्डहोल्डर्स को वॉलेट लोड या शिक्षा शुल्क भुगतान पर 1% चार्ज देना होगा। वाहन मालिकों के लिए भी FASTag से जुड़ी नई गाइडलाइन लागू हो गई है, जिसमें ‘Know Your Vehicle’ नियम का पालन करना अनिवार्य होगा।
इन सभी बदलावों का मकसद डिजिटल पारदर्शिता बढ़ाना और वित्तीय लेनदेन को अधिक सुरक्षित बनाना है, लेकिन इनके कारण आपकी जेब पर सीधा असर भी देखने को मिलेगा। इसलिए जरूरी है कि आप अपने आधार, बैंक खाते, नॉमिनी विवरण और डिजिटल भुगतान साधनों को समय पर अपडेट करें ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।