Shreyas Iyer की हेल्थ पर BCCI का बड़ा अपडेट
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयरस अय्यर की सेहत को लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ा अपडेट जारी किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते समय अय्यर को पेट के पास गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बोर्ड ने बताया कि डॉक्टरों ने अय्यर की स्प्लीन (spleen) में हुई अंदरूनी चोट और रक्तस्राव को सफलतापूर्वक नियंत्रित कर लिया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वह रिकवरी की प्रक्रिया में हैं।
बीसीसीआई ने कहा कि अय्यर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन वह अभी सिडनी में ही रहेंगे, जब तक डॉक्टर उन्हें ‘फिट टू ट्रैवल’ घोषित नहीं कर देते। इसका मतलब है कि भारत लौटने में अभी कुछ समय लग सकता है। बोर्ड लगातार उनकी मेडिकल टीम से संपर्क में है और उनकी सेहत पर बारीकी से नजर रख रहा है। अय्यर की वापसी का फैसला पूरी तरह उनके स्वास्थ्य सुधार और डॉक्टरों की अनुमति पर निर्भर करेगा।
क्रिकेट जगत में फैन्स और साथी खिलाड़ी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं, वहीं टीम इंडिया को फिलहाल अपने इस भरोसेमंद बल्लेबाज की कमी खलेगी।