Wednesday, November 12News That Matters

उत्तराखंड: शुभ kia सर्विस सेन्टर कुआंवाला मे हुई चोरी की घटना का पुलिस ने 12 घन्टे मे किया खुलासा।

शुभ kia सर्विस सेन्टर कुआंवाला मे हुई चोरी की घटना का किया 12 घन्टे मे खुलासा कर
आरोपी के कब्जे से चोरी की गयी सम्पति शत-प्रतिशत बरामद कर ली है। आरोपी kia सर्विस सेंटर मेंगार्ड की नौकरी करता था।कोतवाली डोईवाला पर 30 अक्टूबर को दिनेश पवांर जनरल मैनेजर निवासी शुभ kia सर्विस सेन्टर कुआंवाला डोईवाला देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि उनके सर्विस सेन्टर पर नियुक्त गार्ड सुखदेव निवासी निर्मल बस्ती कुआवाला देहरादून द्वारा डेन्ट पुलर की वॉयर व पुलिंग रोड चोरी कर ले गया है । प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला मु0अ0सं0–282/2025 धारा- 306 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून श्री अजय सिंह के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उक्त चोरी की घटना का अनावरण करने हेतु कोतवाली डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 31 अक्टूबर को चौकी क्षेत्र हर्रावाला से अभियुक्त सुखदेव सिंह उपरोक्त के कब्जे से kia सर्विस सेन्टर कुआंवाला से चोरी किये गये उपकरण बरामद होने पर आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया, विवेचक द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्तगण को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जा रहा है। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *