Wednesday, November 12News That Matters

उत्तराखंड: ईगास बग्वाल की पूर्व संध्या पर “गढ़ रक्षक महोत्सव” में उमड़ा जनसैलाब ।

उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और लोक अस्मिता को समर्पित “गढ़ सेवा संस्थान” के तत्वावधान में ईगास बग्वाल की पूर्व संध्या पर अमितग्राम, शहीद स्मारक प्रांगण में “गढ़ रक्षक महोत्सव” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं ऋषिकेश विधायक डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल उपस्थित रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखंड सरकार में दायित्वधारी (राज्य मंत्री) श्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने शिरकत की।महोत्सव के दौरान हजारों की संख्या में क्षेत्रवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर उत्तराखंडी संस्कृति का भव्य प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा प्रसिद्ध “पंडवाज बैंड” का लाइव कॉन्सर्ट, जिसने अपने लोकगीतों और पहाड़ी धुनों से पूरे वातावरण को उल्लासमय बना दिया। बैंड के प्रस्तुतीकरण पर दर्शक झूम उठे और देर रात तक उत्तराखंडी लोक संगीत की गूंज गूंजती रही।कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ दीप प्रज्वलन एवं देवी देवताओं की वंदना से हुआ। इस अवसर पर गढ़ सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि “गढ़ रक्षक महोत्सव” का उद्देश्य युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ना, लोक संस्कृति के संरक्षण को बढ़ावा देना तथा समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत प्रतिभाओं को सम्मानित करना है।इस अवसर पर विधायक डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि ईगास बग्वाल हमारी लोक पहचान का प्रतीक पर्व है। यह त्योहार हमें अपनी विरासत, परंपरा और एकता की भावना को सहेजने का संदेश देता है। गढ़ सेवा संस्थान द्वारा इस आयोजन के माध्यम से संस्कृति और समाजसेवा के जो उत्कृष्ट प्रयास किए जा रहे हैं, वे प्रशंसनीय हैं।”उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान रखती है और इस तरह के आयोजन युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़े रखने का माध्यम बनते हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों के साथ पारंपरिक “भैलो” नृत्य में भी प्रतिभाग कर लोक उल्लास का आनंद साझा किया।कार्यक्रम में राज्य मंत्री श्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने कहा कि गढ़वाल की संस्कृति हमारी आत्मा में बसती है। जिस तरह से ऋषिकेश में यह आयोजन हुआ है, यह हमारे लोक जीवन की ऊर्जा का प्रतीक है। सरकार भी लोकसंस्कृति के संवर्धन हेतु लगातार कार्य कर रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *