श्रीनगर (गढ़वाल)। गढ़वाल में आज अलकनंदा नदी में डुबकी लगाने गए एक युवक और एक महिला के लापता होने की खबर से हड़कंप मच गया। घटना उस समय हुई जब दोनों नदी में स्नान के लिए उतरे थे और तेज बहाव में बह गए।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम को दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, लेकिन देर शाम तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया था।
पुलिस ने बताया कि लापता दोनों की पहचान की जा रही है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। फिलहाल नदी किनारे खोज अभियान जारी है।