हरिद्वार: तहसील चौक पर महिला सिपाही पर विक्रम चढ़ाने की कोशिश, बड़ा हादसा टला – चालक फरार
हरिद्वार। तहसील चौक पर गुरुवार को बड़ा हादसा टल गया जब एक विक्रम चालक ने ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, महिला सिपाही यातायात नियंत्रण में तैनात थी तभी एक विक्रम चालक ने अचानक तेज गति से वाहन बढ़ा दिया। सिपाही ने तुरंत किनारे हटकर खुद को बचाया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने विक्रम चालक की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। अधिकारीयों ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।