भांजे के अंतिम संस्कार में पहुंचा मामा, गला रेतकर हत्या — आरोपी चाचा फरार
रुड़की क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को उस वक्त दहशत फैल गई जब भांजे के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए मामा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी चाचा ने आपसी विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया और घटना के बाद फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार, मृतक अपने भांजे के अंतिम संस्कार में शामिल होने गांव आया था। वहीं, आरोपी और मृतक के बीच पुराना संपत्ति विवाद चल रहा था। अंतिम संस्कार के दौरान दोनों में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। आरोपी ने मौके पर ही मामा पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट-मार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी (ग्रामीण) ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द गिरफ्तारी होगी।
स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।