आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए अच्छी खबर, सेवानिवृत्ति पर चार लाख रुपये तक मिलेगी एकमुश्त धनराशि
by ucnnews
महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के निदेशक बीएल राणा के मुताबिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्याण कोष योजना के तहत कार्यकर्ताओं की सेवानिवृत्ति एवं मृत्यु पर मिलने वाली एकमुश्त धनराशि में वृद्धि की मांग की जा रही थी। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में इस मसले पर दो बार बैठक हो चुकी है। जिस पर निर्णय लिया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वित्तीय वर्ष 2026-27 से सेवानिवृत्ति एवं मृत्यु पर एकमुश्त मिलने वाली धनराशि 46540 के स्थान पर कम से कम एक लाख की जाएगी।जबकि विभाग में 10 साल की सेवा कर चुके कार्यकर्ताओं को एक लाख 62 हजार रुपये एवं 30 साल की सेवा पर चार लाख 32 हजार रुपये की एकमुश्त धनराशि दिए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके लिए आंगनबाड़ी कर्मचारी कल्याण कोष में वृद्धि के लिए राज्य सरकार से 25 करोड़ की मांग का प्रस्ताव है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से इसके लिए हर महीने सौ रुपये के स्थान पर तीन सौ रुपये का अंशदान लिया जाना प्रस्तावित है।आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवानिवृत्ति पर सम्मानजनक एकमुश्त धनराशि मिले इसके लिए विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है। इसे शासन में भेजे जाने से पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगठन से सुझाव लिया जा रहा है। संगठन के साथ एक बैठक के बाद इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। – बीएल राणा, निदेशक महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग