दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया की अध्यक्ष रंजना प्रसाद देसाई को ‘उत्तरांचल क्राइम न्यूज़’ की ओर से सॉल भेंट
दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर फेडरेशन की गोल्डन जुबली सेशन के अवसर पर आयोजित सम्मान कार्यक्रम अध्यक्ष श्री गुरविंदर सिंह महामंत्री अशोक नवरत्न जी के द्वारा के दौरान प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया की अध्यक्ष रंजना प्रसाद देसाई का स्वागत किया गया और दैनिक समाचार पत्र ‘उत्तरांचल क्राइम न्यूज़’ स्वामी/ प्रकाशन /संपादक की ओर से शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान पत्रकारिता की स्वतंत्रता और सत्यनिष्ठा के प्रति उनके योगदान को समर्पित रहा। राष्ट्रीय महामंत्री डीडी मित्तल, सोमपाल सिंह, राज छावड़ा, कार्यक्रम में कई पत्रकार प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व मीडिया से जुड़े गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर मीडिया की भूमिका, पत्रकार सुरक्षा और प्रेस की जिम्मेदारियों पर भी विशेष चर्चा हुई।