Tuesday, January 13News That Matters

कोटद्वार में उमड़ी उम्मीद की किरण: महंत इन्द्रेश अस्पताल का स्पेशल मेडिकल कैंप, दर्जनों दिव्यांग बच्चों को मिली चिकित्सा सहायता

कोटद्वार। झंडीचौड़ क्षेत्र में मंगलवार को श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल, देहरादून की ओर से मानसिक एवं शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने बच्चों का विस्तृत जांच-परीक्षण कर परिजनों को आवश्यक उपचार और देखभाल संबंधी सलाह दी।
शिविर में बाल रोग, फिजियोथेरेपी, मनोविज्ञान एवं न्यूरोलॉजी के विशेषज्ञ मौजूद रहे। टीम ने उन बच्चों के लिए व्यक्तिगत स्वास्थ्य कार्ड भी तैयार किए जिनमें दीर्घकालिक इलाज या थेरेपी की जरूरत पाई गई।
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, “ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में ऐसे बच्चों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है। कई परिवार आर्थिक तंगी या जागरूकता की कमी के कारण इलाज नहीं करा पाते, इसलिए इस तरह के शिविर बेहद महत्वपूर्ण हैं।”
स्थानीय लोगों ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के भविष्य और परिवारों के मनोबल को मजबूत करते हैं। शिविर को सफल बनाने में स्थानीय स्वयंसेवकों और सामाजिक संगठनों ने भी सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *