बिग ब्रेकिंग: UCOST का बड़ा आयोजन — देहरादून में आपदा प्रबंधन व विज्ञान नवाचार पर ऐतिहासिक सम्मेलन होगा
देहरादून एक बार फिर बड़े वैज्ञानिक कार्यक्रम का गवाह बनने जा रहा है। UCOST (उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र) राज्य में पहली बार ऐसा सम्मेलन आयोजित कर रहा है, जिसमें आपदा प्रबंधन, वैज्ञानिक नवाचार और आधुनिक तकनीक पर व्यापक चर्चा होगी।
कार्यक्रम में विशेषज्ञ हिमालयी राज्यों के लिए नई रणनीतियाँ, अर्ली वॉर्निंग सिस्टम, भूकंप और भूस्खलन से बचाव के मॉडल प्रस्तुत करेंगे। साथ ही युवाओं और शोधकर्ताओं को नवाचार से जुड़े प्रोजेक्ट प्रदर्शित करने का अवसर भी मिलेगा। इसे उत्तराखंड में विज्ञान और सुरक्षा के क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा सम्मेलन बताया जा रहा है।