वन बिभाग की टीम ने गन फायर कर बढाई गस्त।
गुलदार के लगातार बढ रही दहसत को काबू मे करने के लिये गेंवला ब्रह्मखाल क्षेत्र मे वन बिभाग ने गन फायर और पटाखे फोड कर गस्त बढा दी है। उन्होने ग्रामीणौ को चौकना रहकर अपनी सुरक्षा स्वयं करने की जानकारी दी और कहा कि सांय सुबह गधेरों के नजदीक न जांय। ग्रामीणो को समझाते हुये वन कर्मियों ने कहा कि अपने घरों के आसपास झाडियों को काट दे और रात को दोपहिया वाहनो को चलाने से बचें। वन विभाग की टीम ने बाघ के आंतक वाले क्षेत्र ब्रह्मखाल, गेंवला, मल्दौडी, स्यूपुरी, कुमराडा, पनोथ,बदाली और भालू के दहसत वाले क्षेत्र डांग, ओल्या, जसपुर, सलतली और बल्ला आदि कस्बो मे गस्त बढा दी है। दिन रात गस्त कर इन खुंकार जंगली जानवरो से प्राणियों की सुरक्षा के लिए वनकर्मि रात दिन क्षैत्र मे घूम रहे है और जन जागरुकता भी फैला रहे है। ग्राम प्रधान गिरीराज सिंह रावत की मौजूदगी मे टीम प्रभारी राजेन्द्र सिह रावत वन दरोगा महेन्दर सिंह भंडारी, धूरत सिह चौहान, वन आरक्षी दर्वियान सिंह रावत, ज्योति राणा, राकेश बढोनी, विजय प्रकाश सहित दैनिक कर्मि भी उपस्थित रहे।