Saturday, August 2News That Matters

ऋषिकेश-देहरादून हाइवे : रोड पर अचानक सामने आ गया हाथियों का झुंड, गाड़ियों पर की हमले की कोशिश !

उत्तराखंड में ऋषिकेश-देहरादून हाइवे पर अचानक कुछ हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर आ पहुंचे. इस दौरान हाथी रोड पर गाड़ियों की वजह से रोड क्रॉस नहीं कर पा रहे थे. इससे हाथी गुस्से में आ गए. हाथियों के झुंड ने इस बीच गाड़ियों पर हमला करने की कोशिश की. वाहन चालकों पर जब हाथियों का उग्र रूप देखा तो वापस लौटने लगे.

 

जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश में हाथियों के झुंड की वजह से सड़क पर कुछ देर के लिए कर्फ्यू सा लग गया. हाथियों ने जैसे ही सड़क के एक ओर से आना चाहा, वैसे ही रोड पर अफरा-तफरी मच गई. गाड़ियों की वजह से हाथी रोड क्रॉस नहीं कर पाए. हाथियों ने गाड़ी पर हमला करने की कोशिश की. इस पर लोग सहम गए. दरअसल, सड़क के दूसरी ओर नदी है, और अक्सर हाथियों का झुंड पानी के लिए जंगल के इस छोर से दूसरे छोर तक जाता है.

 

ट्रैफिक की वजह से रोड क्रॉस नहीं कर पाए हाथी

 

लोगों का कहना है कि ऋषिकेश-देहरादून हाइवे पर लगातार ट्रैफिक की वजह से हाथी रोड क्रॉस नहीं कर पा रहे थे. हाथी दूसरी तरफ चंद्रभागा नदी की ओर जाना चाहते थे. इस दौरान वे गुस्से में आ गए और चिंघाड़ने लगे. इसी के साथ वाहनों पर हमले की कोशिश की. यह देखते ही सड़क के दोनों ओर वाहन रुक गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने इस दौरान मोबाइल से वीडियो भी बना लिया, जो वायरल हो रहा है.

 

उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए उत्तराखंड से ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *