‘चाहे फांसी पर लटकाने की धमकी दे दो, आप नहीं रुकेगी’, केजरीवाल को सी बी आई के समन पर बोलीं आतिशी !
दिल्ली में शराब घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल को जारी समन पर AAP नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि केंद्र सरकार एजेंसी का इस्तेमाल करके पंजाब और दिल्ली की सरकार के काम रोकना चाहती है.
दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने समन जारी किया है. उन्हें 16 अप्रैल सुबह 11 बजे पेश होने को कहा गया है. इसे लेकर शनिवार को दोपहर 12 बजे केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वहीं, आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने समन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
उन्होंने पूछा कि सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए केजरीवाल क्यों बुलाया जा रहा है? क्या उनके घर या ऑफिस में करोड़ों रुपए मिले? क्या AAP के किसी मंत्री या विधायक के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत केंद्र की एजेंसी दे पाई है?
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आतिशी ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की जांच एजेंसियां अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के बहाने से बुलाकर उन्हे धमकाना और डराना चाहती हैं. 10 साल की नरेंद्र मोदी सरकार की नाकामी अरविंद केजरीवाल जनता के सामने रख रहे हैं. इसलिए उनके साथ यह सब किया जा रहा है.
आतिशी ने कहा, ”केंद्र सरकार एजेंसी का इस्तेमाल करके पंजाब और दिल्ली की सरकार के काम रोकना चाहती है. लेकिन इन सब से AAP डरने वाली नहीं है. हमारी पार्टी भ्रष्टाचार उजागर करती रहेगी. चाहे तो फांसी पर टांगने की धमकी दे दो. हम नहीं रुकेंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल जांच में जरूर शामिल होंगे.”
’16 अप्रैल को केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश’
बता दें, इससे पहले आप सांसद संजय सिंह ने भी शुक्रवार शाम को एक प्रेस कांफ्रेंस की थी. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 16 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की, जेल में डालने की साजिश रची गई है. इससे अरविंद केजरीवाल की आवाज रुकने वाली नहीं है. ये देश के एक-एक घर, गली-मोहल्ले में पहुंचेगी.
‘भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं रुकेगी मुहिम’
उन्होंने कहा, ”अरविंद केजरीवाल ने पूरे देश को एक शिक्षा का मॉडल दिया, स्वास्थ्य का मॉडल दिया, बिजली-पानी का मॉडल दिया. वह अपनी इनकम टैक्स के कमिश्नर की नौकरी को लात मारकर देश और समाज की सेवा करने का संकल्प लेकर आगे बढ़े. उन्होंने 13 दिन अनशन रखकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का काम किया. इस नोटिस से उनकी लड़ाई, भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी मुहिम रुकने वाली नहीं है.”
उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट