उत्तराखंड: रन फॉर यूनिटी” मैराथन की तैयारियों को लेकर जुटा प्रशासनिक अमला।
by ucnnews
भारत के लौह पुरुष एवं एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली “रन फॉर यूनिटी” मैराथन के सफल संचालन हेतु बुधवार को एसडीएम कार्यालय डोईवाला में प्रशासनिक समन्वयक बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता विधानसभा डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला ने की, बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, प्रतिभागियों की व्यवस्थाएँ, सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, चिकित्सा सहायता तथा अन्य आवश्यक तैयारियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि “रन फॉर यूनिटी” केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और सामूहिक शक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और संगठन की भावना को सशक्त रूप से जागृत किया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण निष्ठा के साथ योगदान दें ताकि डोईवाला एकता के इस संदेश का केंद्र बन सके।एसडीएम अपर्णा ढोडियाल ने कहा कि आयोजन से पहले सभी विभाग अपनी तैयारियाँ पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा, यातायात नियंत्रण और चिकित्सा सहायता जैसी व्यवस्थाएँ पूरी सतर्कता और समन्वय के साथ सुनिश्चित की जाएँ ताकि प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।बैठक के उपरांत आयोजन स्थल का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रतिभागियों के मार्ग, जलपान, चिकित्सा और सुरक्षा बिंदुओं का जायजा लिया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल, पालिका अधिशासी अधिकारी एमएल शाह, जिला महामंत्री दीवान सिंह रावत,जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, एवं कार्यक्रम संयोजक सम्पूर्ण सिंह रावत,विनीत मनवाल सहित सभी विभागीय अधिकारी और आयोजन टीम उपस्थित रही।