Tuesday, July 1News That Matters

अहमदाबाद विमान हादसा: उत्तराखंड भाजपा ने पार्टी के सभी कार्यक्रम किए रद्द, जताया दुःख

गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया। विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 242 पैसेंजर सवार थे। उत्तराखंड सरकार ने भी इस हादसे पर अपना दु:ख व्यक्त किया है। हादसे के बाद उत्तराखंड में बीजेपी ने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उसकी जानकारी दें उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के निर्देश पर अहमदाबाद विमान हादसे के चलते पार्टी के सभी कार्यक्रमों को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया है। महेंद्र भट्ट ने इस दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की है। वहीं ईश्वर से पीड़ित परिजनों को इस असीम दुख सहने का सामर्थ्य प्रदान करने और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है।

विमान हादसे को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्पष्ट निर्देश हैं कि सभी कार्यक्रम तत्काल प्रभाव से स्थगित किए जाएं। इनमें जो कार्यक्रम वर्तमान में संचालित हो रहे होंगे, उन्हें दुर्धटना के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही समाप्त कर दिया गया है। वहीं, इसी क्रम में जिला मुख्यालयों में होने वाले शेष इन्फ्लूएंसर मीट एवं अन्य कार्यक्रम  को रद्द किया गया है। यह सभी सांगठनिक कार्यक्रम केंद्रीय नेतृत्व के अगले निर्देशों तक स्थगित रहेंगे। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर उत्तराखंड में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। लेकिन अहमदाबाद विमान हादसे के कारण सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है। बीजेपी दफ्तर में गुरुवार को कई बैठकें और कार्यक्रम चल रहे थे, उन्हें भी विमान हादसे के बाद तुरंत समाप्त कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *