परेशान हुई एंजेलिना जोली, इंस्टाग्राम पर पीड़ित बच्ची का पत्र किया साझा
नई दिल्ली, हॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने इंस्टाग्राम पर अपने पहले पोस्ट में अफगानिस्तान में पीड़ित महिलाओं और बच्चियों के लिए आवाज उठाई हैl इंस्टाग्राम पर एक बच्ची का लिखा पत्र साझा करते हुए एंजेलिना जोली ने लिखा है, ‘मैं इंस्टाग्राम पर आई हूं, उन कहानियों और आवाजों को सुनाने, जो पूरे विश्व में अपनी मानवीय अधिकारों के लिए लड़ रही हैंl’
46 वर्षीय एंजेलिना जोली ने इंस्टाग्राम पर शनिवार को अकाउंट बनाया हैl उन्होंने यह भी कहा कि वह इसके माध्यम से विश्व में सामान्य मानवीय अधिकारों से पीड़ित लोगों की बात करेंगीl अपने पहले पोस्ट में एंजेलिना जोली ने तालिबान शासित अफगानिस्तान में रह रही एक छोटी बच्ची के हाथ से लिखा हुए पत्र की तस्वीर शेयर की हैl तस्वीर में अफगानी लड़की का लिखा पत्र नजर आ रहा हैl अफगानी लड़की ने पत्र में डर और असहाय होने की बात बताई हैl
दरअसल 20 वर्ष बाद अफगानिस्तान में तालिबान का शासन वापस आया हैl बच्ची ने पत्र में लिखा है, ’20 साल बाद एक बार फिर हमारे कोई निजी अधिकार नहीं होंगेl हमारा भविष्य अंधकार में हैl हमारी स्वतंत्रता छीन ली गई है और हमें जेल में डाल दिया गया हैl’ एंजेलिना जोली ने पत्र शेयर करते हुए लिखा है, ‘यह पत्र मुझे अफगानिस्तान की एक छोटी बच्ची ने भेजा हैl अफगानिस्तान में लोग अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खो रहे हैंl अब वह अपने आपको खुलकर अभिव्यक्त नहीं कर सकतेl’ इसके साथ उन्होंने आगे लिखा है, ‘मैं इंस्टाग्राम पर ऐसी स्टोरीज और आवाजों को स्थान दूंगी, जो अपने सामान्य मानवीय अधिकारों के लिए लड़ रही हैंl’
एंजेलिना जोली ने बताया कि वह 2011 में अफग़ानिस्तान बॉर्डर पर गई थी, तब वह रिफ्यूजी से मिली थी और यह 9/11 हमले के पहले की बात हैl ‘मैं वहां ऐसे रिफ्यूजी से मिली, जो तालिबान से बचकर भागकर आए थेl यह 20 वर्ष पहले की बात हैl बहुत दुख की बात है कि एक बार फिर अफगानिस्तान पर तालिबान का शासन होगाl एंजेलिना जोली ने यह भी कहा कि वह हारेंगी नहीं और सहायता के लिए प्रयास करती रहेंगीl एंजेलिना जोली फिल्म अभिनेत्री हैंl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl वह कई सामाजिक विषयों पर भी अपनी बात खुल कर रख चुकी है।