Thursday, July 31News That Matters

दिल्ली: बदमाशी करने वाले छात्रों के नाम लिखने पर गुस्साए क्लासमेट्स ने मॉनीटर को चाकुओं से गोदा….

जानकारी के अनुसार यह घटना गुरुवार की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के संवेदनशील होने के चलते इसे हम आपको नहीं दिखा सकते। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे पीड़ित छात्र को लोग अस्पताल ले जा रहे हैं।

 

नई दिल्ली। दिल्ली के संगम विहार स्थित एक स्कूल से जघन्य अपराध की खबर सामने आ रही है। यहां एक कक्षा के मॉनीटर ने क्लास में बदमाशी करने वाले बच्चों के नाम लिखे तो उक्त छात्र गुस्सा गए।

 

गुस्साए छात्र पहले मॉनीटर से नाम हटाने के लिए कहने लगे, फिर नहीं मानने पर उन्होंने मॉनीटर को चाकुओं से गोद कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित छात्र इतनी बुरी तरह से घायल किया गया कि उसका पूरा यूनिफॉर्म खून से सन गया।

 

साथी बच्चों ने स्कूल प्रशासन को जानकारी दी तो तुरंत पीड़ित छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया। आरोपी और पीड़ित दोनों छात्र नाबालिग बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार यह घटना गुरुवार की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के संवेदनशील होने के चलते इसे हम आपको नहीं दिखा सकते।

 

वीडियो में दिख रहा है कि कैसे पीड़ित छात्र को लोग अस्पताल ले जा रहे हैं। हालांकि इस वीडियो को देखकर बच्चे के हिम्मत की दाद देनी होगी कि वह कैसे घायल होने के बावजूद खुद चलकर बाहर जा रहा है।

घटना की सूचना पुलिस को दे गई थी और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *