कोटद्वार पहुंचे उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण |
कोटद्वार पहुंचे उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि अब बीस मिनट पहले लोग दिल्ली पहुंच सकेंगे। इसी साल से लोगों की समय की बचत हो सकेगी।
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने कहा कि सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस की स्पीड बढ़ाने और समय की बचत के लिए रेलवे लाइनों को अपग्रेड किया जा रहा है। अक्तूबर में जारी होने वाली समय सारिणी से इसका लाभ जनता को मिलना शुरू हो जाएगा।
जनशताब्दी एक्सप्रेस 20 मिनट पहले दिल्ली पहुंच जाएगी, जबकि अगले साल तक इसमें और सुधार होगा। स्पेशल निरीक्षण ट्रेन से मंगलवार तड़के कोटद्वार पहुंचे उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि स्पीड लिमिट और सिग्नलिंग पर काम चल रहा है। इसके तहत नजीबाबाद, मोहजमपुर और गजरौला के बीच रेलवे सेक्शन में काम चल रहा है। इससे जनशताब्दी के समय में 20 मिनट तक की बचत होगी।
समय की बचत लोगों को इसी साल अक्तूबर माह में जारी होने वाली समय सारिणी से मिल सकेगी, जबकि दूसरी समय की बचत अगले साल अक्तूबर में सकेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने दिल्ली के लिए सीधी रेल सेवा की मांग की है। इसकी समीक्षा की जाएगी।
इससे पूर्व महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने कोटद्वार के प्रसिद्ध सिद्धबली धाम पहुंचकर सिद्धबाबा के दर्शन किए। सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. जेपी ध्यानी ने उन्हें सिद्धबाबा की प्रतिमा भेंट की। इस मौके पर मुरादाबाद मंडल के डीआरएम अजय नंदन समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
विभिन्न संगठनों ने जीएम को सौंपे ज्ञापन
मंगलवार को नागरिक मंच के अध्यक्ष सीपी नैथानी, महासचिव अतुल भट्ट, जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल, महामंत्री लाजपत राय भाटिया, प्रांतीय संगठन मंत्री अजय गुप्ता व होटल कारोबारी अंजुम बडोला ने जीएम को ज्ञापन सौंपे। ज्ञापन में कहा कि कोटद्वार से दिल्ली के बीच संचालित मसूरी एक्सप्रेस का संचालन वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण काल के दौरान बंद कर दिया गया। यह ट्रेन गढ़वाल मंडल के लिए काफी सुविधाजनक थी। इस मौके पर मसूरी एक्सप्रेस के संचालन दोबारा शुरू करवाने, कोटद्वार रेलवे स्टेशन से देश के महत्वपूर्ण शहरों के लिए नई ट्रेनें संचालित करने, कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच मैमू पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग की गई
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |