Tuesday, October 21News That Matters

फिर ट्रोल्स के निशाने पर आईं अथिया, केएल राहुल के साथ देख यूजर बोले- लगता ही नहीं नई शादी है |

फिर ट्रोल्स के निशाने पर आईं अथिया, केएल राहुल के साथ देख यूजर बोले- लगता ही नहीं नई शादी है |

बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी केएल राहुल के साथ शादी के बाद से ही सुर्खियों में छाई हुई हैं। 23 जनवरी को अथिया और केएल राहुल ने परिवार और अपने दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे। दोनों की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्म हाउस में हुई थी। हाल ही में अथिया और केएल राहुल को शादी के बाद पहली बार एक साथ स्पॉट किया गया, लेकिन इस दौरान अभिनेत्री अपने लुक को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं।

दरअसल, अथिया शेट्टी और केएल राहुल को बीती शाम एक-दूसरे के हाथ थामे हुए मुंबई के बांद्रा में स्पॉट किया गया। दोनों यहां डिनर डेट पर पहुंचे थे। इस दौरान अथिया प्रिंटेड ब्लू शर्ट और डेनिम जींस में दिखाई दीं, तो राहुल व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम में नजर आए। इस लुक में अथिया बेहद स्टाइलिश और कूल लग रही थीं, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को यह रास नहीं आया और उन्होंने अभिनेत्री को ट्रोल कर दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल होते इस वीडियो को देख यूजर्स ने अथिया के लुक पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। एक ने लिखा, ‘थोड़ा न्यूली मेरिड जैसे बनकर आती तो और अच्छा लगता’, तो दूसरे ने लिखा, ‘ये ही अंतर है बॉलीवुड की एक्ट्रेस और आम लड़कियों में…वो अपना सिंदूर, मंगलसूत्र जीते जी कभी नहीं भूलती और एक्ट्रेस शादी के अगले ही दिन से ना सिंदूर ना मंगलसूत्र..फिर शादी में मंगलसूत्र और सिंदूर की जरूरत ही क्या है?’ वहीं, एक अन्य ने लिखा, ‘लग ही नहीं रहा है कि नई शादी हुई है।

बता दें कि अथिया और केएल राहुल की शादी की रिसेप्शन पार्टी अभी नहीं दी गई है। अथिया के पिता सुनील शेट्टी ने इशस बात को कंफर्म किया था कि आईपीएल के बाद रिसेप्शन होगा। कहा जा रहा है कि इस रिसेप्शन पार्टी में फिल्म जगत के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी शिरकत करते दिखेंगे।

उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *