केदारनाथ : केदारनाथ धाम के पहाड़ी इलाकों में मंगलवार की सुबह बर्फबारी हुई. जिसके बाद बर्फ से ढकी चोटियां काफी मनमोहक लग रही थी.
उत्तराखंड (Uttrakhand) में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ने मौसम में ठंडक दी है. इसी बीच मंगलवार की सुबह केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) क्षेत्र की पहाड़ियों पर मौसम की पहली बर्फबारी हुई.
बता दें कि केदारनाथ धाम चार धामों में से एक है. जिसकी खूबसूरती बर्फबारी के बाद और भी ज्यादा बढ़ जाती है. वहीं बर्फबारी के बीच केदारनाथ पहुंच रहे श्रद्धालु बर्फ से ढकी वादियों को देख रोमांचित हो रहे हैं इससे पहले शनिवार को बदरीनाथ, केदारनाथ के अलावा हेमकुंड की ऊंची चोटियों में भी बर्फबारी हुई थी.
मंगलवार को हुई इस बर्फबारी से मौसम काफी ठंडा हो गया है. जिसके बाद लोग गर्म कपड़े पहनने लगे है.
उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए उत्तराखंड से ब्यूरो रिपोर्ट