बड़ी खबर: दीपावली पर उत्तराखंड में हाई अलर्ट — अस्पतालों में इमरजेंसी तैयारियां तेज, स्वास्थ्य विभाग ने सभी CMO को चौबीसों घंटे सतर्क रहने के आदेश जारी!
देहरादून। दीपावली के त्यौहार पर बढ़ती भीड़, पटाखों से लगने वाले जलने के हादसे और प्रदूषणजनित बीमारियों को देखते हुए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) को निर्देश दिए हैं कि 24×7 इमरजेंसी सेवाएं सक्रिय रखी जाएं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।
स्वास्थ्य सचिव ने सभी सरकारी अस्पतालों को निर्देशित किया है कि बर्न यूनिट, एंबुलेंस सेवाएं और ऑक्सीजन सप्लाई की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही, त्योहारों के दौरान होने वाले सड़क हादसों से निपटने के लिए ट्रॉमा सेंटरों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक, दीपावली के दौरान प्रदूषण बढ़ने से अस्थमा और हृदय रोगियों की संख्या में वृद्धि की आशंका रहती है। इस कारण स्वास्थ्य विभाग ने दवा स्टॉक और डॉक्टरों की ड्यूटी शेड्यूल पहले से ही तय कर लिया है।
जनता से भी अपील की गई है कि पटाखों का सीमित उपयोग करें, और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा से संपर्क करें।