Tuesday, July 1News That Matters

धोनी और बेन स्टोक्स की चोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, 16.5 करोड़ रुपये वाला खिलाड़ी इतने समय तक रहेगा बाहर !

नई दिल्‍ली। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी घुटने में चोट के बावजूद आगामी मैचों में खेलना जारी रख सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एमएस धोनी की चोट ज्‍यादा गंभीर नहीं है और इसके मद्देनजर वो खेलना जारी रखेंगे.

 

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के सीईओ काशी विश्‍वनाथन ने इस खबर की पुष्टि की और कहा कि उन्‍हें धोनी की चोट के बारे में पता है। सीएसके को विश्‍वास है कि एमएस धोनी आने वाले सभी मैचों में उपलब्‍ध रहेंगे और अपनी चोट का अच्‍छी तरह प्रबंध करेंगे।

 

क्रिकबज ने काशी विश्‍वनाथन के हवाले से कहा, ”एमएस धोनी खेलेंगे। यह सही है कि उनके घुटने में चोट है, लेकिन उन्‍होंने हमें नहीं कहा।” याद दिला दें कि राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ मैच के बाद सीएसके के हेड कोच स्‍टीफन फ्लेमिंग ने एमएस धोनी की चोट के बारे में जानकारी दी थी।

फ्लेमिंग ने कहा था, ”एमएस धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। आपको उनके मूवमेंट्स में दिखा होगा। यह उन्‍हें परेशान कर रहा है। उनकी फिटनेस हमेशा से पेशेवर रही है। वो टूर्नामेंट शुरू होने के एक महीने पहले आ गए थे। वो महान खिलाड़ी हैं। हमें उन पर कभी शक नहीं हुआ। वो शानदार हैं।”

 

बेन स्‍टोक्‍स को लगेगा इतना समय

काशी विश्‍वनाथन ने बेन स्‍टोक्‍स की एड़ी की चोट पर भी बड़ी अपडेट दी है। ऑलराउंडर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले एड़ी में दर्द की शिकायत की थी और इसके बाद से प्‍लेइंग 11 का हिस्‍सा नहीं बने। सीएसके के सीईओ ने विश्‍वास जताया कि 16.5 करोड़ रुपये में बिके स्‍टोक्‍स अगले कुछ सप्‍ताह में ठीक हो जाएंगे।

 

 

काशी विश्‍वनाथन ने कहा, ”बेन स्‍टोक्‍स अच्‍छा कर रहा हैं। वो तेजी से रिकवर हो रहे हैं। वो 30 अप्रैल को होने वाले मैच तक फिट हो जाएंगे। हो सकता है कि वो पहले ही ठीक हो जाएं और 27 अप्रैल के मैच में उपलब्‍ध हो।”

 

उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *