Friday, October 31News That Matters

भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने अपनी सांसद निधि से हुए विकास कार्य का लोकार्पण किया

डा. नरेश बंसल ने देहरादून स्थित आई टी आई टी आई झाजरा में अपनी सांसद निधि से बने हॉल का लोकार्पण गुरूवार को किया।इसे 10लाख की लागत से तैयार किया गया है

कार्यक्रम का शुभारंभ डा. नरेश बंसल ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विजया राहटकर,विधायक सहदेव पुंडिर जी,यूकोस्ट के महानिदेशक दुर्गेश पंत जी,तरुण विजय जी संग दीप प्रज्ज्वलित कर किया।तत्पश्चात विद्यालय मे अध्यनरत पूर्वोत्तर राज्यो के जनजातीय बच्चो ने स्वागत गीत व सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुती दी।विद्यालय प्रबंधन,अधयापिकाओ व छात्र-छात्राओ ने पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर डा. नरेश बंसल व अन्य अतिथियो का स्वागत-सम्मान किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विजया राहटकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान व डा. नरेश बंसल के प्रयासो की सराहना की।

डा. नरेश बंसल ने उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज शिक्षा अति आवश्यक है।बच्चों को शिक्षा की ओर उन्मुख करना चाहिए। इसके लिए समाज के जागरूक लोगों को मिलकर प्रयास करना चाहिए। यही काम यह विधालय कर रहा है जो पूर्वोत्तर राज्य के जनजातीय बच्चो को शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने काम कर रहा है व उनके जीवन को संवारने का काम कर रहा है।यही बच्चे देश भक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो आगे चलकर विभिन्न क्षेत्रो मे भारत का नेतृत्व करेंगे।डा. नरेश बंसल ने कहा कि आदरणीय प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व मे केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर के विकास हेतू समस्त प्रयास किए है जिसकी वजह से आज वहां विकास की गंगा बह रही है।यह विद्यालय अपने आप मे अनुठा है जो हर चीज मे पिछले सालो मे पिछड़े क्षेत्र ने बच्चो को शिक्षित करने का काम कर रहा है।जिस जरूरत को अब मोदी जी ने समझते हुए पूर्वोत्तर मे विकास पहुंचाया है।

डा. नरेश बंसल ने कहा कि बच्चों को समय के महत्व को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य अंधविश्वास से दूर रखना है।उन्होंने जनजातीय बच्चो में आत्मविश्वास जगाने की भी जरूरत बताई। डा. नरेश बंसल ने कहा कि वे हमेशा क्षेत्र के लोगों की सेवा करने के लिए तत्पर हैं। हमें समाज में व्याप्त इस बुराई को जड़ से समाप्त करने की कोशिश करनी चाहिए।

कार्यक्रम मे परम पूज्य अम्मा जी,भारत रत्न विद्यामाता राजरानी जी की पुण्यतिथि भी मनाई गई जिसमे सभी ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम मे माननीय विधायक श्री सहदेव पुंडिर जी,विधालय प्रबंधक श्री तरूण विजय जी,उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक प्रो दुर्गेश पंत जी आदी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *