Tuesday, July 1News That Matters

बॉबी पंवार ने उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, राम कंडवाल बने कार्यकारी अध्यक्ष

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने आज, 12 मई 2025 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बॉबी पंवार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट और पत्रकारों से बातचीत के माध्यम से यह जानकारी साझा की। उन्होंने उत्तराखंड बेरोजगार संघ की कोर टीम को अपना औपचारिक इस्तीफा सौंपते हुए इस संघर्ष यात्रा को प्रदेश के युवाओं को समर्पित किया।

मार्च 2018 से संगठन की अगुवाई कर रहे बॉबी पंवार ने बताया कि बीते सात वर्षों में संघ ने न केवल हज़ारों युवाओं को रोजगार दिलाने में मदद की, बल्कि प्रदेश की भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने, नकल माफिया के खिलाफ कार्रवाई करवाने और उत्तराखंड में नकल विरोधी कानून लागू करवाने जैसे कई ऐतिहासिक कदमों में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि इन आंदोलनों के चलते उन्हें लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमों का भी सामना करना पड़ा, लेकिन उन्हें गर्व है कि प्रदेश के कई युवा आज सरकारी सेवाओं में कार्यरत हैं और राज्य की प्रगति में योगदान दे रहे हैं।

बॉबी पंवार ने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड बेरोजगार संघ एक गैर-राजनीतिक संगठन है और वह चाहते हैं कि यह संगठन आगे भी उसी भावना से कार्य करता रहे। उन्होंने कहा कि टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के चलते उनकी राजनीतिक व्यस्तताओं के कारण वे अब संघ के कार्यों को पूरी तरह समय नहीं दे पा रहे थे, इसलिए उन्होंने पद छोड़ना उचित समझा।

कोर टीम की कई दौर की बैठक के बाद सर्वसम्मति से कोटद्वार निवासी राम कंडवाल को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साथ ही संघ की वर्तमान कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। बॉबी पंवार ने युवाओं से जुड़े कई लंबित मुद्दों की फाइलें कोर टीम को सौंपते हुए यह विश्वास जताया कि संघ आगे भी युवाओं के हक की आवाज को बुलंद करता रहेगा।

इस अवसर पर राम कंडवाल, सुरेश सिंह, नितिन दत्त, सजेंद्र कठैत, संजय सिंह, जसपाल चौहान, नवीन चौहान सहित कई युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *