ब्रेकिंग: देहरादून में दूध कारोबारी पर दिनदहाड़े हमला — नेहरू कॉलोनी में मचा हड़कंप, CCTV में कैद हुई वारदात!
देहरादून। राजधानी के नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब दिनदहाड़े एक दूध कारोबारी पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि कारोबारी सुबह दूध सप्लाई करने जा रहा था, तभी रास्ते में दो युवकों ने उस पर धारदार हथियार से वार कर दिया।
स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर किसी तरह हमलावरों को खदेड़ा और घायल कारोबारी को अस्पताल पहुंचाया। इस सनसनीखेज वारदात की पूरी घटना आसपास लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है।
सूचना मिलने पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फुटेज खंगालने में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने दिनदहाड़े हुई इस घटना पर नाराजगी जताई और इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है।