म्यूनिख एयरपोर्ट, प्लेन में धमाका और शोलों के बीच ज़िंदा निकला वो हीरो जिसने इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया!
म्यूनिख एयरपोर्ट, प्लेन में धमाका और शोलों के बीच ज़िंदा निकला वो हीरो जिसने इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया!
महान फुटबॉलर बॉबी चार्लटन का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने इंग्लैंड को 1996 में वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. यह दिग्गज 20 साल तक मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के लिए खेले थे. इंग्लैंड के लिए इस दिग्गज के नाम सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड भी था जोकि 40 साल बाद टूटा.
तारीख थी 6 फरवरी. साल 1958. मैनचस्टर यूनाइटेड की टीम यूरोपियन कप का मैच खेलकर वापस लौट रही थी. प्लेन में फ्यूल खत्म हो रहा था. चार्टर्ड प्लेन रिफ्यूलिंग के लिए म्यूनिख लैंड करता है और फिर इसके बाद ऐसी दुर्घटना हुई जिसने 8 खिलाड़ियों की जान ले ली. इस खबर से खेल जगत में मातम पसर गया. फुटबॉल के साथ-साथ पूरी दुनिया को इस घटना ने झकझोर कर रख दिया. कहानी है उस 'ब्लैक डे' की जहां से बचकर दिग्गज फुटबॉलर चार...