Tue. Sep 10th, 2024

एशियन गेम्स : भारत ने बांग्लादेश की हवा निकाली, ऋतुराज गायकवाड़-तिलक वर्मा बने स्टार… क्रिकेट में भी ‘गोल्ड’ पक्का!

एशियन गेम्स 2023 : भारत ने बांग्लादेश की हवा निकाली, ऋतुराज गायकवाड़-तिलक वर्मा बने स्टार... क्रिकेट में भी 'गोल्ड' पक्का!

एशियन गेम्स 2023 : भारत ने बांग्लादेश की हवा निकाली, ऋतुराज गायकवाड़-तिलक वर्मा बने स्टार... क्रिकेट में भी 'गोल्ड' पक्का!

एशियन गेम्स 2023 : भारत ने बांग्लादेश की हवा निकाली, ऋतुराज गायकवाड़-तिलक वर्मा बने स्टार… क्रिकेट में भी ‘गोल्ड’ पक्का!

भारत और बांग्लादेश के बीच एश‍ियन गेम्स के तहत क्रिकेट का सेमीफाइनल मैच हांगझोउ में हुआ. इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को रौंदकर रख दिया. बांग्लादेश की टीम पहले खेलते हुए महज 96 रन बना सकी. जवाब में भारत टीम ने 9.2 ओवर्स में ही व‍िजयी लक्ष्य पा लिया
भारत ने एश‍ियन गेम्स में क्रिकेट के फाइनल में जगह बना ली है. भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 व‍िकेट से बुरी तरह से हराया. अब भारतीय टीम गोल्ड मेडल के लिए कल (शन‍िवार) खेलने उतरेगी. इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नेपाल को 23 रनों से हराया था.
इस मैच में भारतीय टीम के कपतान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश की टीम न‍िर्धा‍र‍ित 20 ओवर्स में महज 97 रन ही बना सकी. वहीं बांग्लादेश की शुरुआत इतनी खराब हुई कि उसे संभलने का मौका ही नहीं मिला. भारत की ओर से शुरू से ही गेंदबाजों ने श‍िकंजा कसकर रख दिया
बांग्लादेशी टीम का सबसे पहला विकेट महमुदुल हसन जोएस (5) के रूप गिरा, जिन्हें साई किशोर ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच करवाया. तब बांग्लादेश का स्कोर महज 18 रन हुआ था. इसके बाद 3 रन जुड़ते ही बांग्लादेश के दो विकेट और आउट हो गए. बांग्लादेश का स्कोर तब 21/3 हुआ था. एक समय बांग्लादेश की आधी टीम 45 रन के स्कोर पर आउट हो गई थी |

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *