Tuesday, January 28News That Matters

Pune

पुणे में अब EMI पर मिल रहे आम, व्यापारी बोला- पहले खाएं, फिर 12 महीने तक पैसा चुकाएं !

पुणे में अब EMI पर मिल रहे आम, व्यापारी बोला- पहले खाएं, फिर 12 महीने तक पैसा चुकाएं !

Pune
महंगाई के चलते लोग आम खरीदने से न कतराएं इसके लिए पुणे के एक व्यापारी ने एक नया तरीका खोज लिया है. उन्होंने किस्तों में आम को बेचने का फैसला किया है. यहां अल्फांसो आम की कीमत बहुत ज्यादा होती है, इसलिए शहर के एक व्यापारी गुरुकृपा ट्रेडर्स एंड फ्रूट प्रोडक्ट्स के गौरव सनस ने आम को समान मासिक किस्त या ईएमआई पर देने का फैसला किया है. उनका कहना है कि अगर रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर किश्तों पर खरीदे जा सकते हैं, तो आम आम क्यों नहीं. देवगढ़ और रत्नागिरी का अल्फांसो (हापुस) आम सबसे अच्छा माना जाता है. ये वर्तमान में खुदरा बाजार में 800 से 1300 रुपये प्रति दर्जन बिक रहे हैं.   पीटीआई से बात करते हुए सनस ने दावा किया कि उनके परिवार का आउटलेट पूरे देश में ईएमआई पर आम बेचने वाला पहला आउटलेट है. उन्होंने कहा, "मौसम की शुरुआत में कीमतें हमेशा बहुत ज्यादा होती हैं. वैसे भी अल्फांसो दूसरे आमों ...