सीबीएसई बोर्ड की 10वीं का परिणाम घोषित, त्रिवेंद्रम रिजन ने किया टॉप
-केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 3 अगस्त (आज) को कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम व्यक्तिगत व स्कूल-वार आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या results.amarujala.com पर उपलब्ध कराया गया है। छात्र रोल नंबर व अन्य विवरण डालकर कर परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। स्कूल अपने लॉगिन विवरण का उपयोग करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। जिन लोगों को अपना रोल नंबर नहीं पता है, वे cbseresults.nic.in पर रोल नंबर फाइंडर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 3 अगस्त को कक्षा 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम में त्रिवेंद्रम रीजन ने 99.99 फीसदी के साथ दोबारा से टॉप किया है। जबकि, बेंगलुरु ने 99.96 फीसदी के साथ दूसरा व चेन्नई ने 99.94 फीसदी के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। 10वीं बोर्ड का परिणाम 2,097,128 छात्रों के लिए घोषित किया गया, जिसमें से 2,00,962 छात्रों ने 90-95 प्रतिशत अंक हासिल किया है। सीबीएसई ने कक्षा 10वीं के 16,639 छात्रों का परिणाम घोषित नहीं किया है।
बोर्ड व संस्थाओं का यह रहा पास प्रतिशत
केवि- 100
जेएनवि- 99.99
सीटीएसए- 100
स्वतंत्र (निजी स्कूल)- 99.57
सरकारी स्कूल- 96.03
सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों- 95.88
रीजन वाइस पास प्रतिशत
त्रिवेंद्रम – 99.99
बेंगलुरु – 99.96
चेन्नई – 99.94
पुणे – 99.92
अजमेर – 99.88
पंचकुला – 99.77
पटना – 99.66
भुवनेश्वर – 99.62
भोपाल – 99.47
चंडीगढ़ – 99.46
देहरादून – 99.23
प्रयागराज – 99.19
नोएडा – 98.78
दिल्ली पश्चिम – 98.74
दिल्ली पूर्व – 97.80
गुवाहाटी – 90.54
कक्षा 10वीं का परिणाम.. उत्तीर्ण प्रतिशत
लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत- 98.89%
लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत – 99.24%
ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत- 100%
95 फीसदी और उससे अधिक वाले छात्रों की संख्या- 57,824
कंपार्टमेंट परीक्षा 16 अगस्त से
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज दोपहर 12 बजे सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। 2,112,767 से अधिक पंजीकृत छात्रों के लिए परिणाम घोषित किया गया है। लगभग 17,636 छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा 16 अगस्त से 15 सितंबर, 2021 तक आयोजित की जाएगी।