उत्तराखंड : नैनीताल, पिथौरागढ़ और चमोली के सीडीओ बदले, कई डिप्टी व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट भी ट्रांसफर
उत्तराखंड : नैनीताल, पिथौरागढ़ और चमोली के सीडीओ बदले, कई डिप्टी व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट भी ट्रांसफर
प्रदेश सरकार ने 12 आईएएस समेत 25 अफसरों की कुर्सियां हिला दीं हैं। देहरादून के नगर आयुक्त मनुज गोयल को अपर सचिव ग्राम्य विकास के पद पर भेजा गया है।
पीसीएस अफसर वीर सिंह बुदियाल देहरादून नगर निगम में अपर नगर आयुक्त के पद पर भेजे गए हैं। उन्हें अपर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग के पद से ट्रांसफर किया गया है। इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल में चमोली, नैनीताल और पिथौरागढ़ के मुख्य विकास अधिकारी भी बदल दिए गए हैं। इनके अलावा कई डिप्टी व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट भी इधर से उधर किए गए हैं।
सचिव कार्मिक एवं सतर्कता शैलेश बगौली के आदेश के मुताबिक, आईएएस अधिकारी संदीप तिवारी को सीडीओ नैनीताल के पद से हटाकर एमडी केएमवीएन की मूल तैनाती दे दी है। उनके पास इसका अतिरिक्त प्रभार था। पिथौरागढ़ के सीडीओ वरुण चौधरी को हरिद्वार नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है। पीसीएस अशोक कुमार पांडेय नैनीताल के नए सीडीओ होंगे। उन्हें अपर निदेशक शहरी विकास देहरादून के पद से मुक्त किया गया है। नंदन कुमार को पिथौरागढ़ का सीडीओ बनाया गया है। उनकी जगह मसूरी में डॉ. दीपक सैनी को चमोली डिप्टी कलेक्टर के पद से प्रमोट कर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाकर भेजा गया है।
आईएएस दिवेश शाशनी को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ के पद से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाकर रुड़की भेजा गया है। चमोली के सीडीओ डॉ. नारायण मिश्र को अपर निदेशक शहरी विकास देहरादून के पद पर भेजा गया है। पीसीएस श्याम सिंह को सभी प्रभारों से मुक्त कर रुद्रप्रयाग के अपर जिलाधिकारी के पद पर ट्रांसफर किया गया है। पीसीएस अनिल गर्ब्याल उत्तराखंड परिवहन निगम का महाप्रबंधक (प्रशासन) व स्टाफ ऑफिसर, राजस्व परिषद के अतिरिक्त प्रभार पर भेजे गए हैं। उन्हें बाकी सभी प्रभारों से मुक्त कर दिया गया है।
हरिद्वार के नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती जीएमवीएन के महाप्रबंधक बनाए गए हैं। उन्हें उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथारिटी के एसीईओ का अतिरिक्त दायित्व भी दिया गया है। समाज कल्याण विभाग के निदेशक आशीष भटगांई से निदेशक मंडी परिषद रुद्रपुर का प्रभार हटा दिया गया है। इस पद पर पीसीएस भवान सिंह चलाल को भेजा गया है।
एलबीएसएनएए में जनपद प्रशिक्षण ले रहे 2021 बैच के तीन आईएएस अफसरों को प्रभार दिए गए हैं। वरुणा अग्रवाल को अल्मोड़ा, अनामिका को पौड़ी और आशीष कुमार मिश्रा को पिथौरागढ़ का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट |