Sunday, December 22News That Matters

मुख्य सचिव डा. एसएस संधु हेमकुंड के साथ ही बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं के साथ ही मास्टर प्लान के कार्यों का निरीक्षण करेंगे।

मुख्य सचिव डा. एसएस संधु हेमकुंड के साथ ही बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं के साथ ही मास्टर प्लान के कार्यों का निरीक्षण करेंगे।

उत्तराखंड में बारिश थमने के बाद आज पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम साफ बना हुआ है। गंगोत्री हाई हेल्गू गाड़ में यातायात खोल दिया गया है। जबकि यमुनोत्री हाईवे कल्याणी के पास अभी भी बंद है।
वहीं, मुख्य सचिव डा. एसएस संधु हेलीकॉप्टर से सुबह पौने आठ बजे हेमकुंड साहिब पहुंचे। यहां वे यात्रा मार्ग पर शुलभ शौचालय, रेलिंग, निर्माणाधीन हेलीपैड के साथ ही अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
साढ़े दस बजे तक हेमकुंड साहिब मार्ग का निरीक्षण करने के बाद वे बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे। बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं के साथ ही मास्टर प्लान के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही देश के अंतिम गांव माणा के भ्रमण पर भी जाएंगे। मुख्य सचिव के साथ चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना भी मौजूद रहेंगे।
अटलाकुड़ी में रेस्क्यू हेलीपेड पर हेलीकॉप्टर लेंडिंग का ट्रॉयल सफल
हेमकुंड साहिब के आस्था पथ पर अटलाकुड़ी में निर्मित रेस्क्यू हेलीपेड पर सोमवार को हेलीकॉप्टर लेंडिंग का ट्रायल सफल रहा। मंगलवार को मुख्य सचिव एसएस संधु हेमकुंड साहिब पहुंचेंगे और यहां चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे। हेमकुंड साहिब के 15 किलोमीटर पैदल रास्ते पर हेमकुंड साहिब के समीप अटलाकुड़ी पर लोनिवि की ओर से हेलीपेड का निर्माण किया गया है।

इसके निर्माण पर शासन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा था। सोमवार को हेलीकॉप्टर ने हेमकुंड के रेस्क्यू हेलीपेड पर लेंडिंग के तौर पर गोविंदघाट और कांजिला हेलीपेड से करीब चार बार लेंडिंग की। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सफल ट्रायल होने की पुष्टि की।

हेमकुंड मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि हेमकुंड साहिब के पास निर्मित हेलीपेड सिर्फ रेस्क्यू के लिए उपयोग में लाया जाएगा। इस हेलीपेड का व्यावसायिक उपयोग नहीं किया जाएगा।
प्रदेश में 262 सड़कें बंद
प्रदेश में दो दिन लगातार हुई भारी बारिश के चलते मलबा और बोल्डर आने से 16 राज्य मार्ग सहित कुल 262 सड़कें बंद हैं। जिन्हें संबंधित एजेंसियों की ओर से खोला जा रहा है। सड़कों को खोलने के काम में 255 मशीन लगी हैं। वहीं कई गांवों की बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है।

सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, सोमवार को लोक निर्माण विभाग की कुल 104 सड़कें मलबा आने से बंद हुईं। जबकि 94 सड़कें एक दिन पहले से बंद थीं। कुल 199 बंद सड़कों में 63 को सोमवार को खोल दिया गया है। 136 सड़कें अब भी बंद हैं। इनमें 16 राज्य मार्ग, 10 मुख्य जिला मार्ग, दो अन्य जिला मार्ग और 108 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं।

इसके अलावा सोमवार को पीएमजीएसवाई की 14 सड़कें बंद हुईं, जबकि 133 पहले से बंद थीं। कुल 147 में से सोमवार को 21 को खोल दिया गया। 126 बंद सड़कों केे खोलने की कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक जेसीबी मशीन, राज्य मार्गों पर 19, मुख्य जिला मार्गों पर नौ, अन्य जिला मार्गों पर और ग्रामीण मार्गों पर 93, कुल 124 जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं। वहीं पीएमजीएसवाई की सड़कों को खोलने के लिए 131 मशीन लगी हैं।

कंट्रोल रूम के अनुसार, ऊर्जा विभाग के अंतर्गत राज्य के अधिकतर जिलों में विद्युत आपूर्ति सुचारू है। एक दिन पहले हुई भारी बारिश के चलते पिथौरागढ़ के 12 गांवों में आपूर्ति बाधित चल रही है। इससे पहले राज्य में कुल 67 गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित थी, इसमें से 55 गांवों की आपूर्ति सुचारू कर दी गई है।

उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *