Fri. Oct 18th, 2024

नगर पालिका चिलियानौला में भवन कर निर्धारण की प्रक्रिया शुरु होने से भड़के सभासद और नागरिक |

नगर पालिका चिलियानौला में भवन कर निर्धारण की प्रक्रिया शुरु होने से भड़के सभासद और नागरिक |

नगर पालिका चिलियानौला में भवन कर निर्धारण की प्रक्रिया शुरु होने से भड़के सभासद और नागरिक |

नगर पालिका चिलियानौला में भवन कर निर्धारण की प्रक्रिया शुरु होने से भड़के सभासद और नागरिक |

रानीखेत (अल्मोड़ा)। नवगठित चिलियानौला नगर पालिका में भवन कर निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो गई है जबकि पूर्ववर्ती त्रिवेंद्र सरकार ने 10 साल तक कर निर्धारण में छूट की घोषणा की थी। इससे आक्रोशित नागरिकों और सभासदों ने यहां विरोध-प्रदर्शन कर सरकार पर वादे से मुकरने का आरोप लगाया। कहा कि कर निर्धारण प्रक्रिया शीघ्र नहीं रोकी गई तो आंदोलन किया जाएगा।

सभासदों के साथ सोमवार को कई लोग नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पालिका अध्यक्ष कल्पना देवी को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि सरकार ने वर्ष 2018 में चिलियानौला को नगर पालिका बनाया। तब कहा गया कि पालिका में वर्ष 2028 तक किसी तरह का कर निर्धारण नहीं होगा। इसके बावजूद पांच साल में ही नगर पालिका के नियमों के तहत कर निर्धारण की प्रक्रिया शुरू करना गलत है। बोर्ड की बैठक में भी इसका विरोध हो चुका है।

उन्होंने कर निर्धारण की प्रक्रिया रोकने के लिए आंदोलन की चेतावनी दी। कहा कि यहां भूमि लीज पर है। कई लोग पक्की जमीनों में रह रहे हैं। पालिका को इनके लिए बने नियम स्पष्ट करने चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में सभासद नवल पांडे, अरुण रावत, रोहित शर्मा, कमलेश बोरा, हिमांशु अधिकारी आदि शामिल रहे।

उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed