Saturday, November 15News That Matters

साइबर क्राइम: डिजिटल अरेस्ट कर दो लोगों से 87 लाख ठगे, दून पुलिस ने आरोपी को बंगलूरू से किया गिरफ्तार,

पुलिस ने आरोपी को छह दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लिया
देहरादून। देहरादून और नैनीताल निवासी दो अलग-अलग पीड़ितों को डिजिटल अरेस्ट कर करीब 87 लाख ठगी का भण्डाफोड़ करते उत्तराखण्ड एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने खुद को मुम्बई पुलिस और सीबीआई अधिकारी बताकर वाटस्अप कॉल के माध्यम से पीड़ितों को लगभग 48 घण्टे तक डिजिटल अरेस्ट रखा। आरोपियों के विरुद्ध देशभर के विभिन्न राज्यों की 9 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी के 24 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को छह दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लिया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि बसंत विहार, देहरादून निवासी पीड़ित ने सितम्बर 2025 में मुकदमा दर्ज कराया कि अगस्त-सितम्बर 2025 में अज्ञात व्यक्तियों ने स्वयं को महाराष्ट्र साइबर क्राइम विभाग और सीबीआई से बताते हुए उनकी आईडी पर मोबाइल नम्बर लेने और उसका गलत प्रयोग करने के नाम पर और मनी लांड्रिंग के तहत करोड़ों रुपये के लेनदेन होने की बात कही। आरोपियों ने पीडित के सभी बैंक खातों और जमीन-जायजाद का वैरिफिकेशन करने के लिए व्हाटसप वीडियो कॉल पर पीडित को “डिजिटली अरेस्ट” कर उनसे अलग-अलग खातों में 59 लाख रूपये की धनराशि ऑनलाइन जमा करवाए।प्रकरण की गंम्भीरता को देखते हुए एसएसपी एसटीएफ साइबर ने क्राइम पुलिस स्टेशन, गढ़वाल परिक्षेत्र, देहरादून के प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह को मामले की विवेचना सौंपी। विवेचना के दौरान पता चला कि साइबर अपराधियों ने पीड़ित को डिजिटली अरेस्ट कर उनसे विभिन्न बैंक खातों में धनराशि स्थानान्तरित करवायी गयी। पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त बैंक खातों तथा मोबाइल नम्बरों का सत्यापन किया तो पता चला कि उक्त राशि में से 41 लाख रुपये 30 अगस्त 2025 को यस बैंक के खाते में स्थानांतरित की गई, जो कि राजेश्वरी GK एंटरप्राइज के नाम से है, जिसका पता नं. 301, साइट नं. 428/7, विष्णु सन्निधि, तीसरी मंजिल, 8वीं क्रॉस, राघवेंद्र स्वामी रोड, राघवेंद्र स्वामी मंदिर, ए सेक्टर, येलहंका (उत्तर), बेंगलुरु पाया गया।उक्त खाते से जुड़े मोबाइल नंबर 9035585938 और 9591726128 (जो ओटीपी के लिए प्रयुक्त हुए) के C.A.F. आईडी विवरणों के अनुसार ये नंबर किरण कुमार के.एस., पुत्र सिद्दप्पा क्याराट्टे, निवासी फ्लैट नं. T14, चौथी मंजिल, डी ब्लॉक, पिरामिड सार्डिनिया अपार्टमेंट, जंकारी मेन रोड, नेहरू नगर, येलहंका ओल्ड टाउन, बेंगलुरु नॉर्थ के नाम पर पंजीकृत पाए गए।इस संबंध में येलहंका ओल्ड टाउन पुलिस स्टेशन से स्थानीय पुलिस की सहायता से BANK DETAIL/BANK LOGES/CDR/CAF/LBS आदी टेक्निकल detail, support के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त किरण कुमार को उसके निवास स्थान से पूछताछ हेतु लाया गया। पूछताछ के दौरान बैंक से संबंधित दस्तावेज़, मोबाइल फोन, अपराध में प्रयुक्त सिम कार्ड तथा एक लैपटॉप बरामद किए गए ओर अभियुक्त किरण कुमार को पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर 09/11/2025 को ही yehlanka बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया।जांच में यह भी पाया गया कि किरण कुमार के विरुद्ध पूर्व में दिल्ली , साइबर पुलिस स्टेशन, कुमाऊं व देश के अन्य राज्यों में कई अभियोग पंजीकृत है तथा गृह मंत्रालय के NCRP पोर्टल पर इस यस बैंक खाते (099026900000152) से संबंधित कुल 09 करोड से अधिक फ़्रॉड को लेकर संपूर्ण भारतवर्ष में 24 से अधिक शिकायतें दर्ज हैं। किरण कुमार को विस्तृत पूछताछ एवं आगे की विवेचना हेतु स्थानीय मजिस्ट्रेट से 06 दिवसीय transit रिमांड प्राप्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *