देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का डीएवी पीजी कॉलेज वैदिक गणित, वर्मी कंपोस्ट टेक्नोलॉजी, जीएसटी सर्टिफिकेट कोर्स और ऑनलाइन सेलिंग जैसे करीब 8 एड-ऑन कोर्स शुरू करने जा रहा है, जिससे छात्र-छात्राओं में स्किल्स को निखारने में मदद मिलेगी. इसके लिए सिर्फ 500 रुपये चार्ज किया जाएगा. एड ऑन कोर्सेज के को-ऑर्डिनेटर डॉ. एचएस रंधावा ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएवी पीजी कॉलेज में 8 एड ऑन कोर्स शुरू किए हैं, जिनकी अधिकतम अवधि 3 महीने की है. दरअसल एनएएसी चाहता है कि बैचलर या मास्टर्स करने वाले छात्र-छात्राओं को जॉब ओरिएंटेड सर्टिफिकेट प्रोग्राम से जोड़ा जाए, जिससे वह आज के दौर की डिमांड के अनुरूप खुद को ढाल सकें और नौकरी के लिए तैयार हो सकें.
एड ऑन कोर्स के लिए आवेदन करने करने वाली बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा रितिका ने बताया कि आज के समय में जीएसटी-ऑनलाइन सेलिंग जैसे प्रोग्राम हमारे क्षेत्र के हैं. डीएवी पीजी कॉलेज में इन ट्रेनिंग प्रोग्राम से हमें भी बहुत फायदा मिल सकेगा. हमें प्रैक्टिकली सीखने को मिलेगा.
डीएवीपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केआर जैन ने जानकारी देते हुए कहा है कि 1 अप्रैल से महाविद्यालय में 8 अलग-अलग विभाग में एड ऑन कोर्स शुरू किए गए हैं, जिसमें ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र- छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि इन सभी कोर्स को तीन एंगल से बनाया गया है, जिसमें यह जॉब ओरिएंटेड हो, बच्चों में स्किल डेवलपमेंट हो और सेल्फ स्टार्टर में भी यह लाभदायक साबित हो. डॉ. केआर जैन ने बताया कि जैसे कॉमर्स डिपार्टमेंट की ही बात करें, तो छात्र छात्राओं को समझाया जाएगा कि जीएसटी रिटर्न फाइल कैसे करें. घर बैठे कैसे ऑनलाइन सेलिंग करें. इसके अलावा वैदिक गणित, वर्मी कंपोस्ट टेक्नोलॉजी, एथिक्स, एटीट्यूड व इमोशनल इंटेलिजेंस, वेस्टर्न म्यूजिक जैसे अलग-अलग डिपार्टमेंट के करीब 8 कोर्स हैं, जो छात्रों के कौशल को निखारने में मदद करेंगे.
डॉ. केआर जैन ने आगे बताया कि एक महीने में 30 से 40 घंटे देने होंगे, जिसके लिए छात्रों को 500 रुपये चार्ज करने होंगे. अगर छात्रों को यह पसंद आता है, तो उसकी अवधि भी बढ़ाई जा सकती है. इनमें सीमित मात्रा में सीटें सुनिश्चित की गई हैं, इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर या ऑफलाइन विद्यालय आकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
8 एड ऑन कोर्स के लिए कुल सीटें
>>जीएसटी सर्टिफिकेशन कोर्स के लिए 25 सीटें उपलब्ध हैं.
>>एथिक्स, एटीट्यूड एंड इमोशनल इंटेलिजेंस के लिए 30 सीटें उपलब्ध हैं.
>>क्रिएटिव लर्निंग एंड स्किल डेवलपमेंट के लिए 36 सीटें उपलब्ध हैं.
>>इंट्रोडक्शन ऑफ वेस्टर्न म्यूजिक के लिए 40 सीटें उपलब्ध हैं.
>>क्रिएटिव लर्निंग एंड स्किल डेवलपमेंट के लिए 36 सीटें उपलब्ध हैं.
>>डेवलपमेंट ऑफ वर्क रेडीनेस एंड कैपेसिटोज के लिए 30 सीटें उपलब्ध हैं.
>>वर्मी कंपोस्ट टेक्नोलॉजी के लिए 25 सीटें उपलब्ध हैं.
>>वैदिक मैथमेटिक्स के लिए 30 सीटें उपलब्ध हैं.
उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए उत्तराखंड से ब्यूरो रिपोर्ट